कक्षा में शौच हुई तो नाम काटा


मुजफ्फरनगर। मीरापुर के एक स्कूल में कक्षा एक के छात्र की तबीयत खराब होने पर कक्षा में शौच निकल गया। आरोप है कि इससे नाराज प्रधानाचार्य ने बच्चे का स्कूल से नाम काट दिया। साथ ही बच्चे के पिता से स्कूल में आकर शौच साफ करने को कहा।


बच्चे के पिता की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कस्बे के मोहल्ला पड़ाव चौक निवासी बच्चा कस्बे के एक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्होंने किसी से कोई अभद्रता आदि नहीं की है।

केवल अनुशासन के पालन का प्रयास किया। बच्चे का नाम भी अभी नहीं काटा है।