08 November 2022

आधी छुट्टी से स्कूलों का अवकाश किया

हापुड़

जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लगने वाले मेले के दृष्टिगत रास्तों में भारी भीड़ के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर आधी छुट्टी से सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। इस संबंध में बीएसए ने स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए।



बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि जनपद के कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और राजकीय विद्यालयों में सोमवार को आधी छुट्टी से अवकाश किया गया। मेले के मद्देनजर रास्तों पर भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।