08 November 2022

कई छात्र नहीं भर पाए छात्रवृत्ति फार्म


 
लखनऊ। छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख सोमवार को बीत गई और बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं आवेदन करने से वंचित रह गए। इसके पीछे शिक्षण संस्थाओं के परीक्षा परिणाम समय से जारी न हो पाने, छात्रवृत्ति पोर्टल में तकनीकी अड़चनें होने की वजह गिनाई जा रही हैं।

शिक्षण संस्थाओं के साथ ही साथ आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं का समाज कल्याण विभाग पर आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का दबाव बढ़ने लगा है। विभाग के अफसरों का कहना है कि इस बारे में शासन स्तर पर ही निर्णय होना है, शासन चाहेगा तो समय सीमा बढ़ भी सकती है। चार साल के बीए के पाठ्यक्रम की वजह से भी दिक्कत पेश आ रही है। इस पाठ्यक्रम को अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल में शामिल नहीं किया जा सका है।