नई शिक्षा नीति के मुताबिक ढलें : मिश्र


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार होना होगा। पढ़ाने के नये-नये तौर तरीकों को सीखना होगा। जिससे बच्चे आने वाले समय के लिये हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकें।


मुख्य सचिव ने सोमवार को स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रोड मैप फार इम्पलीमेण्टेशन ऑफ न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020- यूपी कॉन्टेक्स्ट पर आयोजित कॉन्फ्रेन्स में यह बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए लाई गई है। पहली बार एक होलिस्टिक तरीके से शिक्षा के हर स्तर तक आंगनबाड़ी, प्राइमरी से लेकर स्नातक, परास्नास्तक तक बच्चों को रटाने के स्थान पर तार्किक एवं सूझबूझ के साथ शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। बच्चों के अन्दर से असली टैलेंट निकालने में एनईपी बहुत सहायक होगी।