08 November 2022

चश्मे के साथ लगाई फोटो, आवेदन किया निरस्त


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की 14 से 16 नवंबर तक आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 परीक्षा के आवेदन पत्र निरस्त होने से नाराज 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।


अभ्यर्थियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त होने का कारण चश्मे के साथ पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना, हस्ताक्षर अस्पष्ट होना आदि बताया जा रहा है। जबकि उसी फोटो और हस्ताक्षर पर एसएससी के अन्य फॉर्म सबमिट हो गए। संघ लोक सेवा आयोग तक के फॉर्म भी मान्य हो गए। यही नहीं एसएससी ने कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन चश्मे वाली फोटो में मान्य किए हैं। ऐसे में दूसरे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करना अन्याय है। कोई भी नियम सभी अभ्यर्थियों पर एक समान रूप से लागू होना चाहिए। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं उनके फॉर्म का परीक्षण कराया जा रहा है। यदि गलती से किसी का आवेदन निरस्त हुआ है तो उसे परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है।