साक्षात्कार के लिए चयन प्रक्रिया पर आपत्ति


प्रयागराज। एसीएफ/आरएफओ के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है। दरअसल, आयोग ने अभी से एसीएफ के एक पद के लिए तीन और आरएफओ के 15 पदों के लिए 45 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कर दिया है। इसी को लेकर आपत्ति है।




 अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस प्रकार पीसीएस में अंतिम परिणाम के आधार पर एसडीएम या डिप्टी एसपी आदि पदों पर चयन होता है। उसी प्रकार इसमें भी साक्षात्कार के बाद मेरिट बनाते हुए मेरिट के अनुसार एसीएफ या आरएफओ के पद आवंटित होने चाहिए। एसीएफ का पे स्केल 15600 से 39100 रुपये और पे मैट्रिक्स लेवल 10 की है। जबकि आरएफओ का पे स्केल 9300 से 34800 रुपये और पे मैट्रिक्स लेवल 8 की है। 150 नंबर के साक्षात्कार में मेरिट में काफी उतार-चढ़ाव की गुंजाइश है। ऐसे में मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को छांटना गलत होगा।