पीएफएमएस के जरिए होगा एसएमसी के खाते में भुगतान


पीएफएमएस के जरिए होगा एसएमसी के खाते में भुगतान – जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय एसएमसी कार्यशाला



पडरौना। जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में सोमवार को जनपद स्तरीय एसएमसी कार्यशाला का आयोजन हुआ।

इसमें एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट सोसायटी) के खातों में आए पैसों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।
बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि परिषदीय विद्यालायों में संचालित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते का संचालन अब सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए की जाएगी। इसके लिए एसएमसी नया खाता जीरो बैलेंस पर बैंक ऑफ बड़ौदा में खोला जा चुका है।
स्कूलों को अब विकास मद में मिली राशि को पीएफएमएस के माध्यम से आनलाइन भुगतान करना होगा। कार्यशाला में अमवा गायघाट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन फर्मों को पीएफएमएस से भुगतान किया गया। प्रशिक्षण का संचालन बीईओ पंकज सिंह ने किया गया।
इस दौरान बीईओ अजय तिवारी, वंशीधर श्रीवास्तव, उदयशंकर राय, विवेक पांडेय, अनिल मिश्रा, केशव शर्मा, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।