जर्जर मिले विद्यालय तो बीईओ की होगी जवाबदेही


 महराजगंज जिले में जर्जर विद्यालय भवनों की नीलामी कराते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उसे ध्वस्त कराने पर जोर दें। यदि जांच में जिले में कोई भी भवन जर्जर पाया जाता है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जवाबदेही तय की जाएगी।



ये निर्देश मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा






कि जिला समन्वयक निर्माण ध्वस्तीकरण के कार्य को तीव्र गति से पूरा कराने में सहयोग देना सुनिश्चित करें। सभी खंड शिक्षा अधिकारी कायाकल्प के निर्धारित पैरामीटर को पूरा कराने पर जोर दें यह भी तय करें कि जो कार्य हो चुके हैं, वह शत-प्रतिशत पोर्टल पर प्रदर्शित हो।

मूत्रालय और शौचालय के साथ साम पेयजल आदि की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराने की दिशा में पहल की जाए। अधिक बच्चों वाले विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कराएं।