एसीएफ/आरएफओ का रिजल्ट संशोधित


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 मुख्य परीक्षा के परिणाम में संशोधन किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी की ओर से पांच नवंबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी कारणों से एसीएफ/आरएफओ 2021 के परिणाम में आंशिक संशोधन किया गया है।


चार नवंबर को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में एसीएफ के एक पद पर तीन और आरएफओ के 15 पदों पर 46 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। लेकिन पांच नवंबर को संशोधित परिणाम में कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर बदल गए हैं। एसीएफ के लिए तीन और आरएफओ के लिए 46 की बजाय 45 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने अभ्यर्थियों को पूर्व की चयन सूची से बाहर किया गया है और कितने नए अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है