BSA ने बीआरसी पर अनुपस्थित सभी कर्मियों का वेतन रोका


बीएसए आशीष कुमार सिंह ने धानी व फरेंदा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिलीं, जिनका वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा गया। धानी बीआरसी के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने सभी का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बेलसड कम्पोजिट में निरीक्षण के समय शिक्षामित्र प्रतिभा सिंह बगैर किसी सूचना अनुपस्थित मिली। प्रधानाध्यापक केशव मणि त्रिपाठी दो नवंबर से 16 नवंबर तक मेडिकल अवकाश व सहायक अध्यापक रंजीत आकास्मिक अवकाश व सचिन उपार्जित अवकाश मिले। बच्चों का अधिगम स्तर निपुण लक्ष्य के अनुरूप मिला। शौचालय की स्थिति को सुधारने का निर्देश बीएसए ने दिया। शिक्षामित्र का अनुपस्थिति तिथि का मानदेय रोक दिया गया। फरेंदा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय महदेवां अनुदेशक प्रवीन कुमार व सूर्य प्रसाद नागर अनुपस्थित मिले। पहली नवंबर से एलडीएम नहीं बना है। बीएसए ने दोनों अनुदेशकों का अनुपस्थिति तिथि का मानदेय रोका। एमडीएम बनवाने के लिए प्रधानाध्यापक व डीसी एमडीएम को निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय धानी प्रथम में दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर मिले। रिडिंग कैम्पेन में बच्चे उच्च कोटि के मिले। इस पर बीएसए ने शाबासी दिया। बीआरसी धानी के निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले। इस पर उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया। बगैर मान्यता सिकुड़ा बाजार संचालित एक पब्लिक स्कूल को बंद करने का नोटिस जारी किया। धानी बाजार में दो निजी विद्यालय के मान्यता का नवीनीकरण नही कराया गया था। इस पर बीएसए ने नोटिस जारी किया।