बीएसए से की सहायक शिक्षक की शिकायत, जानें क्या है मामला


मौरावां प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने बीएसए संजय तिवारी से ब्लाक हिलौली के गांव देवमई स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक की शिकायत की है।


 सहायक शिक्षक अपने विद्यालय न जाकर क्षेत्र के अन्य परिषदीय स्कूलों में बिना किसी कार्य के घूमते रहते हैं। इस पर बीएसए ने सहायक शिक्षक को 11 नवंबर को कार्यालय तलब किया है।शिक्षक को निर्देश दिया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के विद्यालयीय अभिलेख, अध्यापक उपस्थिति पंजिका पत्र व्यवहार पंजिका, प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणित छायाप्रति, शिक्षक डायरी आदि लेकर कार्यालय आएं ।