डीजी स्कूल शिक्षा अब बेसिक व माध्यमिक के विभागाध्यक्ष


महानिदेशक स्कूल शिक्षा अब माध्यमिक शिक्षा के अधीन सभी निदेशालयों का भी काम देखेंगे और उन्हें माध्यमिक व बेसिक शिक्षा का विभागाध्यक्ष माना जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक उन्हें दोनों विभागों के सभी वित्तीय व प्रशासकीय अधिकार होंगे। डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद अब माध्यमिक शिक्षा का काम भी देखेंगे। आदेश के मुताबिक वह सभी निदेशालय के बीच निदेशकों के मध्य समन्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे और रिपोर्टों को शासन को भेजेंगे। बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराना, निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृतियां, बजट आवंटन, व्यय आदि का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे।