बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी



वाराणसी,। निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे आवेदनों की जांच व सत्यापन का काम गुरुवार देर रात होता रहा है। कलक्ट्रेट और विकास भवन के पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय में एआरओ के निर्देशन में जांच की गई है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वोटरलिस्ट का परीक्षण होने के बाद रिपोर्ट शासन में भेज दी जाएगी। शासन के निर्देश पर सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। जिसपर चुनाव कराया जाएगा। उधर, पुनरीक्षण के दौरान लापरवाही की गाज बंधु कच्ची बाग वार्ड के एक बीएलओ पर गिरी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बीएलओ बनीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता रानी को नोटिस जारी करते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।