गैरहाजिर मिलने पर बीआरसी के सभी कर्मचारियों का वेतन रोका


 महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने सोमवार को धानी व फरेंदा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों व बीआरसी पानी का निरीक्षण किया। विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर दो अनुदेशक व एक शिक्षामित्र का मानदेय रोका, वहीं बीआरसी पानी मैं किसी के अनुपस्थित न रहने पर सभी कर्मियों के वेतन व मानदेय को अगले आदेश तक रोक दिया।




पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलसड़ के निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र प्रतिभा सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली, जिस पर उनका एक दिन का मानदेय रोका गया। प्राथमिक विद्यालय थानों प्रथम में दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर तथा शेष मौजूद पाए गए।





बीआरसी धानी में सभी कर्मों बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले, जिस पर सभी का वेतन व मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया गया। फरेंदा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महदेवा के निरीक्षण में अनुदेशक प्रवीण कुमार व सूर्य प्रसाद नागर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर  उनका भी एक दिन का मानदेय रोका गया। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे पूरी तत्परता के साथ शिक्षक कार्य को करना सुनिश्चित करें।