स्कूलों में तैनाती के लिए मंत्री से मिले


लखनऊ नगर क्षेत्र के 54 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। दूसरे स्कूलों के शिक्षक तीन से चार स्कूलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो. के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह और उपाध्यक्ष संजीव संखवार ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भेंटकर नगर क्षेत्र में जल्द शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की। एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि मंत्री से शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा आदि समस्याएं रखी। मंत्री ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में दिनेश सिंह, मदन गोपाल आदि रहे।