जनपद के 44 सरकारी स्कूलों को मिलेगा बाउंड्री का तोहफा


44 सरकारी स्कूलों को मिलेगा बाउंड्री का तोहफा
बरेली,। बेसिक शिक्षा विभाग के 44 स्कूलों को चालू वित्तीय वर्ष में बाउंड्री का तोहफा मिलने जा रहा है। बीएसए ने 44 स्कूलों की सूची सीडीओ को सौंप दी है। मनरेगा से करीब 2.50 करोड़ से स्कूलों की बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा।




बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बाउंड्री का निर्माण मनरेगा से किया जा है। बरेली के 44 बेसिक स्कूलों में अभी तक बाउंड्री नहीं है। बाउंड्री न होने की वजह से गेट भी नहीं लगाया जा सका है। बगैर बाउंड्री वाले स्कूलों में सामान की चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैं। स्कूलों में लगाए गए पौधों को जानवरों ने नष्ट कर दिया। सीडीओ ने बीएसए से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी जहां बाउंड्री नहीं है। बगैर बाउंड्री वाले 44 स्कूलों को चिह्नित किया गया है। बीएसए की सूची के आधार पर स्कूलों की बाउंड्री बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। करीब 2.50 करोड़ की रकम बाउंड्री के निर्माण पर खर्च होगी। डीसी मनरेगा ने बताया कि मार्च तक स्कूलों की बाउंड्री का निर्माण कराने का टारगेट है।