किसी शिक्षक कर्मचारी का प्रान नम्बर न होने पर भी न रुकेगा वेतन


*किसी शिक्षक कर्मचारी का प्रान नम्बर न होने पर भी न रुकेगा वेतन*
*माह दिसम्बर का वेतन सोमवार तक मिलेगा*
*प्रान नम्बर विहीन शिक्षक कर्मचारियों के वेतन न रोकने का ज्ञापन दिया वित्त एवं लेखाधिकारी को*



बरेली आज
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल नरेश गंगवार के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे, वित्त लेखाधिकारी न होने पर वरिष्ठ लेखाकार सुधीर गंगवार ने ज्ञापन लिया, ज्ञापन देने के बाद लेखाधिकारी से फोन पर वार्ता हुई जिसमें 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षक कर्मचारी जिनके प्रान नम्बर आबंटित न हुए उनके वेतन किसी हालत में न रोके जाए, इस मांग को लेखाधिकारी ने सहमति जताई और सभी वेतन जारी करने का आश्वासन दिया, अब दिसम्बर का वेतन सभी शिक्षकों का जारी होगा,




नरेश गंगवार ने बताया कि संगठन पुरानी पेंशन के समर्थन में और नई पेंशन के विरोध में राष्ट्रीय प्रदेश संघठन हर स्तर पर संघर्ष रत है, और लगातार आन्दोलन प्रदर्शन किए जा रहे हैं, और सरकार से मांग की जा रही है, इसीलिए सभी न्यू पेंशन स्कीम बाले सभी निश्चिंत रहें हम और हमारा संघठन पुरानी पेंशन दिलाने तक संघर्ष करेगा,
ज्ञापन देने बाले प्रतिनिधि मंडल में नरेश गंगवार, के सी पटेल, कौशल गंगवार, एस के शर्मा, देवेन्द्र गंगवार, मुरारी लाल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,
*नरेश गंगवार*
(जिलाध्यक्ष)
उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली