यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 18 से




 
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 16 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 4 मार्च को सकुशल संपन्न हो गईं। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियों में विभाग जुट गया है। 18 मार्च से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए जिले में छह केंद्र बनाए हैं।

शासन की ओर से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की तिथि तय होने के बाद स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में मूल्यांकन के लिए आरएन इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। केंद्रों के निर्धारण व आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन अलग-अलग केंद्रों पर होगा।