नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में
स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी- यूजी परीक्षा के लिए अब 30 मार्च तक आवेदन किये जा सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 12 मार्च को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह घोषणा की। परीक्षाएं 21 से 31 मई के बीच होंगी।