दो बेसिक शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, हड़कंप


ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में बीएसए का प्रयास निरंतर जारी है। शनिवार की सुबह बीएसए ने भदोही ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जाहिदपु में निरीक्षण किया।

स्कूल मे प्रार्थना करते हुए मिले। विद्यालय में कुल पांच शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें दो अध्यापक बिना सूचना अनुपस्थित थे। दोनों शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। चेताया कि बच्चों को पढ़ाने में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो करवाई होना तय है। उधर, बीएसए के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।