जनपद के 10 परिषदीय स्कूलों के नाम निदेशालय भेजे गए

PILIBHIT, बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के दस परिषदीय स्कूलों के नाम की सूची परियोजना निदेशालय भेजी गई है। सूची पर हरी झंडी मिलने के बाद स्कूलों की स्थिति बद सकेंगे। स्कूलों के भवनों को विकसित किया जाएगा। 



आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई की जा सकेगी। जिले के सात ब्लाकों से दस स्कूलों के नाम भेजे गए हैं, जिसमें प्राथमिक विद्यालय दुबे, प्राथमिक विद्यालय गौरिया, प्राथमिक विद्यालय प्रथम बिलसंडा, प्राथमिक विद्यालय खजुरिया पचपरा, प्राथमिक विद्यालय प्रथम पूरनपुर, प्राथमिक विद्यालय रोहनिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय गिधौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौनेरी बदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय खासपुर शामिल हैँ। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि दस स्कूलों की सूची को निदेशालय भेजा गया है।