ऑफिस में जबरन घुसकर BSA से शिक्षक ने की बदतमीजी, जान से मारने की दी धमकी



उरई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौधा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बीएसए कार्यालय में आकर बीएसए के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे कार्यालय में खलबली मच गई। वहां मौजूद स्टाफ ने बीचबचाव किया। बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।



शहर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी इंटर कॉलेज के पास बने बीएसए ऑफिस में सोमवार को उस समय खलबली मच गई। जब महेवा ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौंधा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने कार्यालय में जाकर बीएसए के साथ अभद्रता कर दी। शोर शराबा सुन दौड़े कर्मचारियों ने शिक्षक को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

वहीं, बीएसए सचिन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, बीएसए का कहना है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कार्यालय में पहुंचकर अभद्रता की, स्टाफ की ओर से रोके जाने पर उनके साथ भी अभद्रता की। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक वेतन रोके जाने की वजह से नाराज था।