75 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा



प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री (2023) परीक्षा 14 मई को जिले के 75 केंद्रों पर होगी। कुल 34469 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। रविवार को दो पालियों सुबह 930 से 1130 बजे और दोपहर 230 से शाम 430 बजे तक परीक्षा होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले को चार जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि केंद्रों में परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हर केंद्र पर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी प्रकार की अव्यवस्था न रहे, इसलिए यातायात व्यवस्था पर विचार चल रहा है। रविवार को परीक्षा प्रदेश के 51 जिलों में आयोजित की जाएगी