इस जनपद के बेसिक स्कूलों में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा 16 से

मुरादाबाद, कांठ में परिषदीय स्कूलों में कक्षा दो से पांच तक के बच्चों की बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तहसील के 146 प्राथमिक स्कूलों के 11,809 बच्चे शामिल होंगे।



परीक्षा के बाद छजलैट ब्लॉक सहित जनपद की सभी ब्लाकों के मूल्यांकन पत्र को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमा कराया जाएगा। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि मूल्यांकन का परिणाम अनुकूल ना आने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई होगी। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की कांठ तहसील सहित पूरे मंडल में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 16 मई को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंl उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉक्टर ओपी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा में जनपद मुरादाबाद के 125000 एवं संभल जनपद के 128000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है इस परीक्षा में ब्लॉक के 2से 5 वी कक्षा के 11809 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।