इस जिले के उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 40 बेसिक के शिक्षकों का हुआ सम्माान

बलरामपुर, जिले में पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग में 118 परिषदीय छात्रों का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में हुआ हैं। जो बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। इस सफलता में जिले के 40 शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। शिक्षकों के हौसले को बुलंद करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राजकीय पुस्तकालय सभागार में सभी अहम भूमिका अदा करने वाले अध्यापकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में इस बार शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने शिक्षकों से नवाचार शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया, जो छात्र हित से जुड़े हुए हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों से विद्यार्थी विद्याज्ञान, नवोदय विद्यालय आदि परीक्षाओं को सफल कर रहे हैं। इनकी सफलता के पीछे शिक्षकों का अथक प्रयास एवं मेहनत शामिल है। डायट प्राचार्य ने सभी 40 अध्यापकों को बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें मुख्य रूप से हीरा लाल आर्य, यल सागर, श्रीराम, राजेश्वर प्रसाद यादव, रतन कुमार श्रीवास्तव, रवि चौधरी, अखिलेश प्रजापति, विजय जायसवाल, दिनेश चंद्र सिंह, दिनेश कुमार गौतम, प्रतिभा यादव, राकेश कुमार, अब्दुल मतीन, बंसीलाल, मनीष श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, स्वर्ण लता गुप्ता, सरिता, जोध पाल सिंह, महेंद्र कुमार, अजय कुशवाहा, आज्ञाराम, उदय प्रताप, मनीष कुमार, मीनाक्षी त्रिपाठी, बृजेश त्रिवेदी, राहुल, चंद्र प्रकाश यादव, मनोज विश्वकर्मा, गोविंद प्रसाद, कविता, चंद्रेश मिश्रा, सतीश सिंह व गोविंद प्रसाद वर्मा आदि शिक्षक शामिल हैं।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet