पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षाएं 20 से 30 जून के बीच होंगी


लखनऊ। प्रदेश में पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं अब 20 से 30 जून के बीच प्रस्तावित की गई हैं। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। पूर्व में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रवेश परीक्षाएं एक से पांच जून के बीच प्रस्तावित की गई थीं।



इसी तरह प्रवेश आवेदन की तिथि 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत व अपडेट जानकारी परिषद की वेबसाइट पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रवेश के लिए 2.38 लाख सीटों के सापेक्ष 3.17 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 2.67 अभ्यर्थियों ने सभी औपचारिकता पूरी कर प्रवेश आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है।