सीएचएसएल 1600 पदों पर आवेदन शुरू



प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों आदि में लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के तकरीबन 1600 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी आठ जून तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस दस जून तक जमा होगी, जबकि ऑफलाइन चालान 11 जून तक जेनरेट करते हुए 12 जून तक चालान के जरिए फीस जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 14 से 15 जून की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा।