लखनऊ। प्रदेश में बेसिक स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार परिषद के तहत चल रहे विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में यह अवकाश रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कैलेंडर में पहले 16 मई से छुट्टियां निर्धारित की गई थीं। अब बदलाव किया गया है।