पांच संयुक्त शिक्षा निदेशक पदोन्नत होकर अपर निदेशक बने


पांच संयुक्त शिक्षा निदेशक पदोन्नत होकर अपर निदेशक बने


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पांच संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पदोन्नत कर अपर शिक्षा निदेशक बना दिया गया है। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से स सम्बन्ध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए। आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ‘क के संयुक्त शिक्षा निदेशक / समकक्ष स्तर के कृष्ण कुमार गुप्ता (ज्येष्ठता क्रमांक 259), प्रताप सिंह बघेल (ज्येष्ठता क्रमांक़ 489), संजय यादव (ज्येष्ठता क्रमांक 492), सुरेन्द्र कुमार तिवारी (ज्येष्ठता क्रमांक – 497 ) तथा अजय कुमार द्वीवेदी (ज्येष्ठता क्रमांक 501 ) को अपर शिक्षा निदेशक या समकक्ष स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान किया जाता है