मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं कल से



लखनऊ। मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। 17 मई से 24 मई तक चलने वाली परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर में 2 से 5 बजे तक दो पाली में कराई जाएंगी। परीक्षा में नकल और अव्यवस्थाओं पर कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर इस बार वायस रिकार्डिंग की सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं। सभी मदरसों में प्रश्नपत्र और कॉपियां भिजवाने का काम तेजी से चल रहा है।

परीक्षाओं में प्रदेश भर से 1,70,418 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिये बोर्ड ने प्रदेश भर में 538 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने बताया कि इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय सभागार में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बनाने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि वहां पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिये फर्नीचर की व्यवस्था हो। इस बार कोई भी परीक्षार्थी जमीन व दरी पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा।