डायट प्रशिक्षुओं ने परखी ों परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था



रामगांव (बहराइच)। परिषदीय विद्यालयों में शासन के 19 पैरामीटरों पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को परखने के लिए सोमवार को डायट प्राचार्य ने तेजवापुर विकासखंड के विद्यालयों की जांच करवाई। डायट प्राचार्य के निर्देशन में पहुचे डायट प्रशिक्षुओं ने विद्यालयों में हकीकत देखी और रिपोर्ट तैयार की।

डायट प्राचार्य डॉ. उदयराज के निर्देशन में सोमवार को डायट प्रशिक्षु विपुल यादव व मोहित कश्यप तेजवापुर विकासखंड पहुंचे दोनों ने प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, बौंडी, फतेउल्लापुर, रानीपुर, महरी साईंपुरवा प्रथम, वल्दीसिंह पुरवा, गिरधरपुर समेत दर्जनों परिषदीय विद्यालयों की सुविधाओं को परखा। इस दौरान दोनों ने स्कूलों में शुद्ध पेयजल, रनिंग वाटर, हैंड वॉस, शौचालय, । रसोईघर, पंखा, कायाकल्प, मरम्मत कार्य आदि से संबंधित सूचना तैयार की। इस दौरान शिक्षिका कंचन गुप्ता, सुरेश यादव, हफीजुर्रहमान, रश्मि प्रभाकर, सुनीता, रेखा त्यागी आदि मौजूद रहीं।