108 स्कूलों का मुआयना, 27 शिक्षक मिले गैरहाजिर

 

प्रयागराज, 

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की समय से उपस्थिति, पठन-पाठन की व्यवस्था, कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों, विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन योजना के सुचारू संचालन के मद्देनजर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की अगुवाई में जिलेभर के खंड शिक्षा अधिकारियों ने सोमवार को होलागढ़ विकासखंड के 108 विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया।




निरीक्षण में 27 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय अचलपुर के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई। विद्यालय में कार्यरत चार स्टाफ में से सहायक अध्यापक रंजना वर्मा एवं सुरुचि अनुपस्थित मिलीं।