पहल: यूपी बोर्ड के छात्र कर रहे एआई चैट-बॉट से पढ़ाई


यूपी बोर्ड के छात्र भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्विफ्टचैट एप्लीकेशन के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र एआई चैट-बॉट से ऑनलाइन संवाद कर अपनी पढ़ाई संबंधी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। छात्रों को किताबी पठन-पाठन के साथ-साथ अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने का भी अवसर मिल रहा है।

डिजिटल होम लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड स्विफ्टचैट एप्लीकेशन का प्रचार कर रहा है। सभी छात्रों विशेषकर कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इसके प्रयोग को प्रेरित किया जा रहा है। एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद छात्रों को अपनी विभिन्न शैक्षिक समस्याओं का समाधान घर बैठे ही मिल जा रहा है। छात्र स्कूल में दिए गए गृह कार्य को बिना किसी ट्यूटर की मदद के ही पूरा कर पा रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस छात्रों की हर समस्या का समाधान कर रहा है।छात्रों के मन में जो भी जिज्ञासा होती है वह उसे चैट बॉट पर लिख देते हैं। माइक्रो सेकंड के अंदर उसका जवाब आ जाता है।

वीडियो लाइब्रेरी है बेहद उपयोगी स्विफ्टचैट एप्लीकेशन में डिक्शनरी, जीके चैलेंज, कार्टून क्विज, स्पेलिंग बी, वर्डहंट, डाउटनट, क्विक न्यूज़,स्टोरीलैंड, इंडिया चैलेंज, मैथ्स प्रैक्टिस जैसे विकल्प भी है। इससे छात्रों को पढ़ाई करना रुचिकर लगता है। एप पर विशाल वीडियो लाइब्रेरी है, जिसमें गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी आदि सभी विषयों के उपविषयों के वीडियो उपलब्ध हैं। वीडियो भी छात्र अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं। वीडियो को इतनी अच्छी तरह से बनाया गया है कि छात्रों को ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई शिक्षक उन्हें पढ़ा रहा हो।

बेहतर होगा छात्रों का शैक्षिक स्तर

जेडी राकेश कुमार ने कहा कि डिजिटल होम लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिए स्विफ्टचैट एप्लीकेशन डाउनलोड कराया जा रहा है। आज लगभग हर घर में स्मार्टफोन है। ऐसे में यह एप्लीकेशन छात्रों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभा रही है। सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह शत-प्रतिशत छात्रों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कराएं। उन्हें इसका प्रयोग करना सिखाए। जो भी छात्र इसका प्रयोग कर रहे हैं, उनके शैक्षिक स्तर में सुधार नजर आ रहा है।



इसके प्रयोग से बेहतर होगा छात्रों का शैक्षिक स्तर

जेडी राकेश कुमार ने कहा कि डिजिटल होम लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिए स्विफ्टचैट एप्लीकेशन डाउनलोड कराया जा रहा है। आज लगभग हर घर में स्मार्टफोन है। ऐसे में यह एप्लीकेशन छात्रों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभा रही है। सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह शत-प्रतिशत छात्रों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कराएं। उन्हें इसका प्रयोग करना सिखाए। जो भी छात्र इसका प्रयोग कर रहे हैं, उनके शैक्षिक स्तर में सुधार नजर आ रहा है।