अंतर्जनपदीय तबादलों में तैनाती प्रक्रिया के क्या होंगे फायदे?


अंतर्जनपदीय तबादलों के साथ ही सरकार अंदर की बात की कोशिश बंद और एकल विद्यालयों को शिक्षक मुहैया करवाने की भी है। सामान्य तौर पर दूर-दराज के कई विद्यालयों में कोई शिक्षक जाना नहीं चाहता। इस वजह से दूर-दराज के विद्यालयों में हमेशा शिक्षकों की कमी रहती है। चूंकि अंतरजनपदीय तबादलों में शिक्षकों की प्राथमिकता अपने नजदीकी जिले में आने की रहती है। ऐसे में जिले में आने पर दूर-दराज के स्कूल में भी भेजे जाएंगे तो वे जॉइन कर लेगे।

किसको दूर-दराज भेजा जाएगा और किसको नजदीक, इसके लिए भी मेरिट को प्राथमिकता दी गई है। दिव्यांगों और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। इसी के साथ छात्र शिक्षक अनुपात को भी ध्यान में रखा गया है। इससे आरटीई के नियमों के साथ भी सामंजस्य हो सकेगा