विशेष:- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल (Paired With Co-Applicant)



विशेष:- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल (Paired With Co-Applicant)

अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल (PAIRED WITH CO-APPLICANT) (दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक)

👉 दिनांक 11.08.2023 से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सबमिट (Accept) किये गये समस्त रजिस्ट्रेशन पत्र को पार्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा।

👉 जिसमें शिक्षिक एवं शिक्षिका को एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ अन्त: जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक / शिक्षिका जिसके साथ अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा OTP (Onte Time Password) सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ साझा (Share) किया जायेगा जिस निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाने की कार्यवाही दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक।

👉 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 25.082023 की मध्यरात्रि तक की जायेगी।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु अपना जोड़ा (Pair) बनाये जाने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनो रजिस्ट्रेशन पत्र को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बै०शि०प०/ 10009-10180/2023-24 दिनांक 06.06.2023 एवं पत्रांक बै०शि०प० / 19459-813 / 2023-24 दिनांक 18.07.2023 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए सबमिट (Accept) तथा निरस्त (Reject) किया जायेगा।

केस १ –

ये उनके लिए है जिन्होंने अपने आवेदन को रीसेट कराने का प्रत्यावेदन दिया और BSA स्तर से रीसेट कर दिया गया है।

अब नए रजिस्ट्रेशन वही कर सकते हैं जिन्होंने 12.07.2023 तक आवेदन किया है।


👉🏻 उल्लिखित है कि अद्यतन BSA Login पर रीसेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है, इसलिए अभी पुनः आवेदन संभव नहीं होगा, क्योंकि मानव सम्पदा आई डी डालने पर पुराना रजिस्ट्रेशन ही खुलेगा।

केस २ –

👉🏻 IntraMutual Portal ऐसे शिक्षकों के लिए भी Active हुआ है जिन्होंने अब तक मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटि के कारण अद्यतन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया है, लेकिन इसके लिए प्रत्यावेदन देना ही होगा, उसके पश्चात BSA द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण विवरण को सही करने पश्चात ही रजिस्ट्रेशन करना Allow होगा, ऐसा नहीं है कि बिना किसी त्रुटि के भी नया रजिस्ट्रेशन कर दिया जाए।