07 August 2023

सितंबर में लखनऊ में जुटेंगे शिक्षामित्र



लखनऊ। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को दारुलशफा में हुई। बैठक में अगस्त व सितंबर में शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रणनीति बनाई गई। तय किया गया की समान कार्य समान वेतन, मानदेय बढ़ोतरी, स्थायीकरण आदि को लेकर शिक्षा मित्र आंदोलन करेंगे।


 प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि इस महीने प्रदेश के सभी सांसदों से मिलकर उनके क्षेत्र के शिक्षामित्र अपनी समस्याओं को रखेंगे, निस्तारण की मांग रखेंगे।



 यदि अगस्त में शिक्षामित्रों की मांगों पर प्रदेश सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो सितंबर में चरणबद्ध तरीके से संघ आंदोलन चलाएगा। इसके लिए लखनऊ में शिक्षामित्र डेरा डालेंगे