सोशल मीडिया पर छाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा


प्रयागराज । परिषदीय विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाने की मांग को लेकर टीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर अभियान चलाया। डीएलएड बीटीसी संघ के अध्यक्ष विनोद पटेल का कहना है कि सभी प्रशिक्षु साथी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग आगे भी करते रहेंगे।




उन्हें उम्मीद है कि आगे कुछ सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। पिछली भर्ती वर्ष 2018 में आई थी। हाल ही में राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 126028 पद रिक्त बताए गए हैं।