प्रयागराज। सूबे के निजी और राजकीय डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा नियामक की तरफ से तीन बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। 31 अगस्त तक अभ्यर्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में दाखिले के लिए पंजीकरण के बार ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद अभ्यर्थी पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट ले सकेंगे।
12 सितंबर को डीएलएड में दाखिले की जारी होगी स्टेट रैंकिंग
डीएलएड में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की 12 सितंबर को स्टेट मेरिट जारी होगी। इसके बाद उन्हें वर्गवार, श्रेणीवार राजकीय व निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प भराया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान का विकल्प भरने की प्रक्रिया 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी।