शिक्षामित्र संघ ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा



गोण्डा (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ इकाई बेलसर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र बेलसर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रावेन्द्र कुमार सिंह रिंकू सिंह व संचालन रमेश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बेलसर ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। विगत छः वर्ष के मध्य शिक्षामित्र के भविष्य हेत कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। इस अवधि में सरकार से लगातार सामंजस्य बनाते हुए मांग पत्र भी उपलब्ध कराया गया, जिस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई। संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों के


निर्देशानुसार शिक्षामित्र अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा हेतु 3 सितंबर को क्षेत्रीय सांसद के आवास का घेराव करते हुए मांग पत्र सौपेंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर को शिक्षामित्र सम्मान बचाओ रैली का आयोजन लखनऊ में करेंगे। बैठक में विनायक उपाध्याय ब्लॉक संरक्षक, राकेश रंजन मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सुनील पाठक, अजय सिंह, मनोज कनौजिया, सुशील शुक्ला, सूर्य मोहन मिश्रा, दूधनाथ, सशील विश्वकर्मा, सत्येंद्र पाठक, कलदीप सिंह, मनोज सिंह, भोले शंकर, अरुण उपाध्याय, सुरेश चंद, द्वारिका प्रसाद, शिव सहाय, ममता सिंह, सरिता शुक्ला, राजकुमार मौर्य, रामसेवक सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।