ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की ओर से मंगलवार को सांसद केशरी देवी पटेल को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उनके आवास पर सौंपा गया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत सौंपे गए इस ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
सांसद ने कहा कि हम शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का दर्द समझते हैं। वह प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगी। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, राष्ट्रीय आईटी सेल सदस्य संजय पटेल, जिलाध्यक्ष जीतू भाई, जिला महामंत्री आरके यादव व जिला संयोजिका नीलम सिंह ने कहा कि एनपीएस अभिशाप है और इसके तहत किसी को 1300 तो किसी को 1700 पेंशन मिल रही है। इस मौके पर डॉ. हरि प्रकाश यादव, उपेन्द्र वर्मा, सुरेश यादव, अनुराग पांडेय, नरेंद्र कुमार, रवि शंकर मिश्रा, फूलचंद यादव, अरूण पटेल, राजीव सिंह, महेन्द्र यादव, नारायण सिंह, जावेद, अशोक कुमार, अजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।