निजी डिग्री - डिप्लोमा संस्थानों को वेबसाइट पर देनी होगी फीस की सूचना


निजी डिग्री - डिप्लोमा संस्थानों को वेबसाइट पर देनी होगी फीस की सूचना

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत चल रहे निजी डिग्री- डिप्लोमा संस्थानों को शासन की ओर से निर्धारित शुल्क की सूचना अपनी वेबसाइट पर भी देनी होगी। वहीं इस साल शासन ने डिग्री - डिप्लोमा संस्थानों में फीस न बढ़ाने, पिछले साल का निर्धारित शुल्क ही लिए जाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल


कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने भी अपने संबद्ध संस्थानों को इससे जुड़े निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि चालू सत्र 2023-24 में निजी क्षेत्र के सभी डिग्री - डिप्लोमा संस्थानों के लिए मानक शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है। पिछले साल लिए जाना वाला शुल्क इस साल भी प्रभावी होगा। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार रीना सिंह ने सभी संबद्ध संस्थानों के निदेशक व प्राचार्य से कहा है कि वे प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित शुल्क की सूचना अपने यहां वेबसाइट पर प्रदर्शित करें, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश से पूर्व इसकी जानकारी हो सके। जानकारी के अनुसार काफी संस्थानों की ओर से फीस की सूचना अभी तक वेबसाइट पर नहीं दी गई है। वहीं कई कॉलेज मनमाना शुल्क भी ले रहे हैं। ब्यूरो