बीएसए के सामने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने रखी अपनी मांगे


उरई (एसएनबी)। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्र व जिला मंत्री नरेश निरजन के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यवाहक बीएसए रंगनाथ से मिला,


और जिले में शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। शिक्षकों ने मांग करते हुए बताया कि चयन वेतन मान स्वीकृत कर शीघ्र लगाया जाए। बच्चों के आई कार्ड के लिए फोटो के 20 रुपए लेना उचित नहीं है, अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं।






एनपीएस की सही कटौती हो उतना ही सरकारी अंशदान जमा हो, बाह्यय जिलों से आए अध्यापक जिनकी एलपीसी आ गयी उनका वेतन लगाया जाए। शिक्षिकाओं की चाइल्ड केयर लीव 30 दिन तक की तुरन्त स्वीकार हो, ब्लाक कुठौंद के बीआरसी में तैनात कम्प्यूटर अपरेटर जिसका शिक्षकों के प्रति व्यवहार अशोभनीय है, तुरंत हटा कर मूल विद्यालय भेजा जाए। शिक्षकों के रुके वेतन तुरंत बहाल हो, निलंबित अध्यापकों को तुरंत बहाल किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र सिंह भाटिया, ब्रजेन्द्र सिंह, युद्धवीर कंथरिया, अनुराग मिश्रा, अरुण निरंजन, अमित सिंह सहित एक दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।