30 August 2023

कार्यमुक्त शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, जिलों से मांगी गई अपडेट सूचना



एक तरफ शिक्षक कार्यमुक्ति के लिए भटक रहे हैं, वहीं जिन शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया और उन्होंने बीएसए के यहां ज्वॉइन कर लिया, पर उनका वेतन नहीं बन रहा है। इसका कारण उनकी पूर्व तैनाती वाले जिले से लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट (एलपीए) नहीं मिलने को बताया जा रहा है। इससे उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है।



जिलों से मांगी गई अपडेट सूचना : 16614 तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने तीन दर्जन से ज्यादा जिलों से सूचना मांगी है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे शिक्षकों का तबादला हुआ है, जिनके बैच की पदोन्नति उनके जिले में अपडेट नहीं है। ऐसे शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर बीएसए जल्द सूचना उपलब्ध कराएं।