12 August 2023

प्राथमिक से B.Ed बाहर होने पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने फैसले पर जताई खुशी


प्रयागराज। प्राथमिक स्कूल की शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने पर अभ्यर्थियों ने खुशी जताई है। डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह, तेज प्रताप, रोहित दिनकर, सुनील यादव, लवकुश मौर्या, पवन, शिवम, रमन, प्रमोद, नीरज, सुशील, अजीत, रमाकान्त और शरद आदि ने शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में केक काटकर बीएड के बाहर होने की खुशी मनाई।

डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु संघ के अनुराग मिश्र, पारितोष मिश्र, पवन पांडेय, अभिषेक तिवारी का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद उनको जीत मिली है।