प्रयागराज ।
धूमनगंज के सुलेमसराय बाजार में शिक्षिका से सरेराह चेन छीनकर बदमाश भाग निकले। नीमसराय की रहने वाली षकरुणा मंगलवार सुलेमसराय गई थीं। वह सामान खरीदकर लौट रही थीं, इसी दौरान पीछे से बाइकसवार दो बदमाश आए। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बदमाशों ने उनके गले से चेन खींच ली।
उन्होंने शोर मचाया पर बदमाश भाग निकले। पुलिस पहुंची और घंटों जांच में जुटी रही। हालांकि बदमाशों का कोई पता नहीं मिला। उधर चौकी प्रभारी टीपी नगर गोलमोल जवाब देते रहे। कहा कि सूचना मिली है लेकिन घटना की तस्दीक नहीं हो सकी है। महिला को मौके पर ले जाया गया था, फुटेज भी देखा गया पर वह कुछ स्पष्ट नहीं बता सकी।