स्कूल में किशोरी से छेड़छाड़ पर ग्रामीणों का हंगामा

 

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक स्कूल में किशोरी के साथ छेड़छाड़ पर ग्रामीणों ने स्कूल पर जमकर हंगामा काटा। गांव में पंचायत हुई, पर मामला निपटा नहीं। इसी बीच किशोरी की मां ने गांव वालों पर छेड़खानी का आरोप लगाया और तहरीर दे दी। जिसे लेकर गांव के तमाम लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। सूचना पर स्कूल में तमाम ग्रामीण पहुंच गए। 



खूब हंगामा हुआ। ग्रामीण स्कूल के टीचर पर आरोप लगा रहे थे। किशोरी की मां इसी स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर है। किशोरी अपनी मां के पास अक्सर जाया करती थी। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। प्रधानाचार्य ने विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिला उन्हें शांत किया। फिर गांव में पंचायत बुलाई गई। वहां मामला निपट नहीं पाया। इसी बीच किशोरी की मां ने ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया और पुलिस को तहरीर दे दी। सूचना पाते ही तमाम ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए और हकीकत बताई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।