लखनऊ। प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में 11 सितंबर से शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार (तृतीय) ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। शासन ने इन विद्यालयों में पढ़ाई शुरू कराने के लिए सभी जगह नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए हैं। इन स्कूलों का भव्य लोकार्पण बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने की योजना है।