05 September 2023

निपुण से पहले मॉक टेस्ट कराया जाएगा



लखनऊ। ‘सरल एप’ के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट से पहले बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में मॉक टेस्ट कराएगा। विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से लेकर आठ तक के बच्चों का दो चरणों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया जाना है।


कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों का निपुण टेस्ट 11 सितंबर को एवं कक्षा चार से लेकर आठ तक के बच्चों का निपुण टेस्ट 12 सितंबर को होना है। इससे पहले बच्चों का स्कूल स्तर पर ही मॉक टेस्ट किया जाना ज्यादा उपयोगी होगा।