शिक्षा का उजियारा पहुंचा रहीं शिक्षामित्र ज्योति


धनीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मई में ज्योति सिंह शिक्षामित्र हैं। यह उन स्कूलों में सम्मिलित हैं, जहां निपुण मिशन, जिसके अंतर्गत बच्चों को भाषा व गणित में कक्षा के अनुसार दक्ष बनाया जाता है । भाषा में निपुणता का मानक है कि बच्चा एक मिनट में न्यूनतम 65 शब्दों का उच्चारण व अनुच्छेद पढ़कर उसका उत्तर दे । गणित में सैकड़े वाले सवाल आसानी से हल करे तो उसे निपुण की परिधि में रखा जाता है। और भी कई मानक है। पिछले वर्ष कक्षा दो को निपुण किया गया।

अब कक्षा तीन व चार को निपुण बनाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए सरकारी तौर-तरीकों के अलावा स्वयं भी नवाचार के जरिये प्रयास कर रही हैं। स्कूल में प्रतिदिन गतिविधियां कराती हैं। बच्चों को प्रेरित करने के लिए दीवार पर चार्ट लगाया गया है, जिसमें होनहार बच्चों के नाम व फोटो के अलावा हाथ के निशान लगाए जाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। बच्चे पूरे उत्साह से स्कूल में आते हैं। ज्योति ने बताया कि शैक्षिक सुधार में प्रधानाध्यापक नवीन वर्मा का सहयोग मिल रहा है।