डीएलएड में एक अनुक्रमांक की दो कापियां, रिजल्ट फंसा



डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) - 2021 की सेमेस्टर परीक्षा में गड़बड़ी होने का मामला उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान सामने आया है। उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल में एक ही अनुक्रमांक की दो-दो उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं, जिसके कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ऐसे अभ्यर्थियों को कार्यालय में बुलाकर जांच करा रहे हैं। इसके बाद उनके परिणाम को लेकर निर्णय लिया जाएगा।


मूल्यांकन के दौरान कुछ उत्तरपुस्तिकाएं ऐसी मिली हैं, जिस पर अंकित अनुक्रमांक किसी दूसरी उत्तरपुस्तिका पर भी अंकित है। ऐसे में माना गया कि या तो नकल करते समय दूसरे अभ्यर्थी ने वही अनुक्रमांक अंकित कर दिया, जो नकल के लिए उपयोग की जाने वाली उत्तरपुस्तिका पर अंकित था अथवा दूसरी कापी लिखकर जमा की गई, लेकिन पहली वाली हटाई नहीं गई, जिसके कारण एक ही अनुक्रमांक दो उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं। इसके चलते एक समान अनुक्रमांक वाली उत्तरपुस्तिकाओं का परिणाम जांच होने तक रोक दिया